‘स्किल इंडिया मिशन’ ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईः शाह
‘स्किल इंडिया मिशन’ ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईः शाह

‘स्किल इंडिया मिशन’ ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईः शाह

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘वर्ल्ड यूथ स्किल डे’ (विश्व युवा कौशल दिवस) पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 5 साल में ‘स्किल इंडिया मिशन’ ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाह ने अपने ट्वीट संदेश में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू किए गए ‘स्किल इंडिया मिशन’ को भी आज 5 वर्ष हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘स्किल इंडिया मिशन' देश के युवाओं को सही स्किल सेट प्रदान करके उनकी आंतरिक क्षमता में वृद्धि कर उन्हें सशक्त बना रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि ‘स्किल इंडिया नौकरी चाहने वालों को नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, मुझे पूरा विश्वास कि यह निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मानिर्भर भारत के विजन को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’ स्किल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जो देश के युवाओं को उनके कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। यह उन्हें अपने कार्य परिवेश में अधिक रोजगारपरक और अधिक उत्पादक बनाते हैं। स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत कई क्षेत्रों में पाठ्यक्रम उपलब्धध कराए गए हैं जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के तहत उद्योग और सरकार दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों से संबद्ध हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रवीन्द्र मिश्र/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in