india-inspired-the-world-in-the-fight-against-corona-narendra-modi
india-inspired-the-world-in-the-fight-against-corona-narendra-modi

कोरोना से लड़ाई में भारत ने दुनिया भर को प्रेरित किया: नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत में भारत की स्थिति को लेकर पूरी दुनिया चिंतित थी, लेकिन आज कोरोना से भारत की लड़ाई ने दुनिया भर को प्रेरित कर रही है। वे मंगलवार को श्री रामचंद्र मिशन की 75वीं वर्षगांठ पर अपनी बात रख रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में समाज को मजबूती से आगे बढ़ाने में 75 वर्ष का यह पड़ाव बहुत अहम है। उन्होंने इसके लिए संस्थान के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि लक्ष्य के प्रति आपके समर्पण का ही परिणाम है कि आज यह यात्रा 150 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। वे हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद विश्व में अब योग और ध्यान को लेकर गंभीरता पहले से अधिक बढ़ रही है। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता में के एक श्लोक को उद्धृत करते हुए कहा, “ सिद्ध्यसिद्ध्योः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते।” यानी, सिद्धि और असिद्धि में समभाव होकर योग में रमते हुए सिर्फ कर्म करो, ये समभाव ही योग कहलाता है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि योग के साथ ध्यान की भी आज के विश्व को बहुत अधिक आवश्यकता है। दुनिया की कई बड़ी संस्थाएं ये दावा कर चुकी हैं कि अवसाद मानव जीवन की कितनी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन सभी ने बाबूजी से मिली प्रेरणा को करीब से महसूस किया है । जीवन की सार्थकता प्राप्त करने के लिए उनके प्रयोग, मन की शांति प्राप्त करने के लिए उनके प्रयास हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। उन्होंने मिशन के कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप अपने कार्यक्रम से योग और ध्यान के जरिए इस समस्या से निपटने में मानवता की मदद करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in