india-has-not-lost-any-land-in-the-process-of-repelling-troops-in-eastern-ladakh-external-affairs-ministry
india-has-not-lost-any-land-in-the-process-of-repelling-troops-in-eastern-ladakh-external-affairs-ministry

पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया में भारत ने नहीं गंवाई कोई भूमिः विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने दोहराया है कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया के तहत भारत ने अपनी कोई भूमि नहीं गंवाई है। वास्तविकता यह है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करने और यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं करने पर चीन सहमत हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सैनिकों की पुनः तैनाती के संबंध में भ्रामक समाचार प्रसारित नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख की स्थिति के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में विस्तृत ब्यौरा दे चुके हैं। बाद में भ्रामक मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए रक्षा मंत्रालय भी बयान जारी कर चुका है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता और समन्वय संबंधी प्रक्रिया (डब्ल्यूएमसीस) की अगली बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुफल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in