India expressed concern over the killing of civil society activists and journalists in Afghanistan
India expressed concern over the killing of civil society activists and journalists in Afghanistan

भारत ने अफगानिस्तान में नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की हत्या पर जताई चिंता

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.) । भारत ने अफगानिस्तान में नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि देश में शांति स्थापित करने की यात्रा में भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को सप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा कि पत्रकारों और नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं की अफगानिस्तान में निशाना बनाकर हत्या की गई है। यह शांति और प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और चर्चा को दबाने की कोशिश है। इस तरह के हमले शांति प्रक्रिया की मूल भावना के खिलाफ है और इन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि एक शांतिपूर्ण भविष्य के लिए अफगानिस्तान के लोगों ने लंबा इंतजार किया है। ऐसे में तुरंत और व्यापक संघर्ष विराम शांतिपूर्ण प्रक्रिया और समृद्ध व प्रगतिशील अफगानिस्तान के लिए बेहद जरूरी है। भारत शांति की ओर बढ़ते अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in