भारत में कोरोना से होने वाली मौत की दर विश्व में सबसे कम: डॉ. हर्षवर्धन
भारत में कोरोना से होने वाली मौत की दर विश्व में सबसे कम: डॉ. हर्षवर्धन

भारत में कोरोना से होने वाली मौत की दर विश्व में सबसे कम: डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोरोना के प्रबंधन पर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 10 लाख लोग से ज्यादा कोरोना से अब तक ठीक हुए हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गया है। इस लिहाज से देश में अब 33.27 प्रतिशत ही कोरोना के मरीज चिकित्सीय निगरानी में है। देश में कोरोना से होने वाली मौत की दर विश्व में सबसे कम है। शुक्रवार को वीडियो क़न्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए। बैठक में कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की समीक्षी की गई। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कोरोना की स्थिति पर बताया कि दिल्ली में 89.08 प्रतिशत रिकवरी रेट है जो देश में सबसे अधिक है। वहीं, कर्नाटक में सबसे कम 39.36 प्रतिशत रिकवरी रेट है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 10 लाख लोग से ज्यादा कोरोना से ठीक हो चुके हैं, देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गया है। इस लिहाज से देश में अब 33.27 प्रतिशत ही कोरोना के मरीज चिकित्सीय निगरानी में है। देश में कोरोना से होने वाली मौत की दर विश्व में सबसे कम है। देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.18 है। प्रति दस लाख 26 लोगों की मौत हुई, जबकि विश्व में प्रति दस लाख पर 86 लोगों की मौत हुई है। पीपीई और मास्क के घरेलू उत्पाद में इजाफा: जीओएम की बैठक में बताया गया कि देश में पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर और हाईड्रोक्सी क्लोक्वीन दवा का निर्माण बढ़ा है। अबतक राज्यों को 268.25 लाख मास्क, 120.40 लाख पीपीई किट और 1083.77 लाख हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन वितरित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in