कोरोना संकट से उभर कर भारत जल्द बनेगा सुपर इकोनॉमिक पावर : गडकरी
कोरोना संकट से उभर कर भारत जल्द बनेगा सुपर इकोनॉमिक पावर : गडकरी

कोरोना संकट से उभर कर भारत जल्द बनेगा सुपर इकोनॉमिक पावर : गडकरी

अहमदाबाद, 14 जून (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निर्यात बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि देश बहुत जल्द कोरोना संकट से उभर कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुपर इकोनॉमिक पावर बनेगा। गडकरी रविवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'गुजरात जनसंवाद रैली' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना संकट से मुकाबला करेंगे और इस संकट पर हम जीत हासिल करेंगे। भारत सहित कई देखों में कोरोना के लिए वैक्सीन पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही देश को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी और बहुत जल्द कोरोना का संकट खत्म हो जायेगा। 'गुजरात जनसंवाद रैली' के माध्यम से देशवासियों का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत सहित दुनियाभर के वैज्ञानिक रात दिन वैक्सीन बनाने के काम में लगे हैं। आत्मविश्वास, सेल्फ कॉन्फिडेंस और पॉजिटिविटी के साथ कोरोना संकट का हम मिलकर मुकाबला करेंगे। हम जीतेंगे, जीत हासिल करेंगे और कोरोना को परास्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर आज तक हमारे वैचारिक परिवार के लोगों ने जो उपेक्षा, अपमान सहन किया, जिस प्रकार की यातनाएं सहन की और एक सपने के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया, यह विजय उन कार्यकर्ताओं के बलिदान और समर्पण के कारण है। इस समय मैं आपसे कहना चाहूंगा कि जब ऐसा संकट आता है तो नकारात्मकता भी बढ़ती है, निराशा, हताशा और डर पैदा होता है, जो स्वाभाविक भी है। इसलिए इस संकट का सामना करने के लिए लोगों का नैतिक ढांढस बढ़ाने की और जीवन में सकारात्मकता लाने की आवश्यकता है। गडकरी ने कहा कि गद्दी पर बैठ कर इत्र और गुलाब की सुगंध में इतिहास नहीं लिखा जाता, इतिहास बलिदान, समर्पण से लिखा जाता है। कांग्रेस ने 70 साल से गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन देश के गरीब, किसान, मजदूर की गरीबी नहीं दूर हुई, बल्कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की गरीबी जरूर दूर हुई। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने जो काम किया है, उसकी तुलना 55 साल के कांग्रेस के कार्य से की जाए तो, मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जो काम कांग्रेस 55 साल में नहीं कर सकी वो मोदी के नेतृत्व में हमने पांच साल में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीद के घर पर कभी सांत्वना देने नहीं गए, लेकिन आतंकवादी मारे जाने पर अलीगढ़ में उनके घर पर कांग्रेस नेता सांत्वना देने पहुंच जाते थे। यह कांग्रेस के लोगों की मानसिकता है। जनसंवाद रैली को सबोधित करते हुए केंदीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश का इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्यूनिकेशन, इंडस्ट्री में बदलाव होने के साथ ही देश में नए रोजगार का निर्माण हो रहा है। हम सबको एक्सपोर्ट बढ़ाना है और इंपोर्ट को कम करके देश को आत्मनिर्भर बनाना है। मौजूदा संकट की चर्चा करते हुए कहा कि हम सब कोरोना को मात देंगे साथ ही आर्थिक लड़ाई भी जीतेंगे और देश को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुपर इकोनॉमिक पावर बनेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in