Inauguration of fund dedication and contact campaign for construction of Ram temple in Ayodhya with tax deduction of Divya Singh Dev from Gajapati Maharaj
Inauguration of fund dedication and contact campaign for construction of Ram temple in Ayodhya with tax deduction of Divya Singh Dev from Gajapati Maharaj

गजपति महाराज से दिव्य सिंह देव के कर कमलों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण एवं संपर्क अभियान का शुभारंभ

-राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सांसद अपराजिता षडंगी, भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, संवाद के संपादक सौम्यरंजन पटनायक ने किया निधि समर्पण भुवनेश्वर, 15 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पूरी के गजपति महाराज श्री दिव्य सिंह देव महाराज के कर कमलों से निधि समर्पण व संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति ओडिशा के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रफुल्ल मिश्रा, उपाध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, सचिव गोपाल प्रसाद महापात्र तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्व) के प्रांत संघचालक समीर महांती भुवनेश्वर के शहीद नगर स्थित गजपति महाराज के आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर गणपति महाराज व महारानी ने उनका स्वागत किया । समिति की ओर गजपति महाराज को निधि समर्पण की रसीद श्री राम मंदिर की फोटो श्री राम मंदिर से संबंधित तथ्य प्रदान किए गए। इस अवसर पर गजपति महाराज निधि समर्पण करते हुए कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण का काम शीघ्र प्रारंभ हो और शीघ्र समाप्त हो। उन्होंने कहा कि सभी को इस मंदिर निर्माण के कार्य में सहयोग देना चाहिए। इसके बाद समिति के कार्यकर्ताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल से भेंट कर उन्हें इस बारे में अवगत कराया । राज्यपाल ने भी इस कार्य के लिए निधि समर्पण किया। समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, ओड़िया समाचार पत्र संवाद के संपादक तथा विधायक सौम्य रंजन पटनायक तथा भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी से मिले। इन लोगों ने भी मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि प्रदान की। इसके साथ साथ भुवनेश्वर राज्य के अनेक गणमान्य लोगों ने आज समर्पण राशि मंदिर मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किया उल्लेखनीय है कि यह अभियान पूरे देश में आज से शुरु हुआ है तथा यह 27 फरवरी तक चलेगा । पूर्व ओडिशा में यह अभियान 15 से 30 जनवरी तथा पश्चिम उड़ीसा में यह अभियान 25 जनवरी से प्रारंभ होकर 10 फरवरी तक चलेगा । हिन्दुस्थान समाचार समन्वय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in