in-talking-to-modi-trudeau-praised-the-efforts-of-farmers-to-interact
in-talking-to-modi-trudeau-praised-the-efforts-of-farmers-to-interact

मोदी से बातचीत में ट्रूडो ने की किसानों से बातचीत के प्रयासों की सराहना

अनूप शर्मा नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन में भारत सरकार के लोकतांत्रिक प्रथाओं के अनुरूप बातचीत का रास्ता अपनाने की सराहना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से किसान मुद्दे को उठाए जाने से जुड़े प्रश्न के जवाब में साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों के विरोध के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ट्रूडो ने लोकतंत्र में बातचीत के रूप में संवाद का रास्ता चुनने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कनाडा में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने में अपनी सरकार की जिम्मेदारी भी स्वीकारी। उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत कर कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत से वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया था। इसपर मोदी ने सकारात्मक उत्तर दिया था। इसी संदर्भ में कनाडा की ओर से आए बयान में बातचीत के दौरान हालिया प्रदर्शनों का जिक्र होने की भी आई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से मोदी के साथ टेलीफोन में किसानों का मुद्दा आना इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा था कि पिछले दिनों किसान आंदोलन के संबंध में ट्रूडो की टिप्पणियों पर भारत ने नाराज़गी व्यक्त की थी। किसान आंदोलन के बारे में कनाडा के समर्थन पर विदेश मंत्रालय ने कनाडा को सलाह दी थी कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे। कनाडा में सक्रिय खालिस्तान समर्थक संगठनों की गतिविधियों के मद्देनजर भारत ने कनाडा से आग्रह किया था कि वह उसके राजनयिक मिशनों और राजनयिकों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in