in-rajouri-army-cancels-ied-laid-on-the-side-of-highway-plot-of-terrorists-failed
in-rajouri-army-cancels-ied-laid-on-the-side-of-highway-plot-of-terrorists-failed

राजौरी में सेना ने राजमार्ग के किनारे रखी आईईडी को किया निरस्त, आतंकियों की साजिश नाकाम

राजौरी, 17 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर राजौरी जिले की मंजाकोट तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले मिर्जा मोड़ पर सेना के एक गश्ती दल ने बुधवार को आतंकी साजिश को विफल करते हुए बड़ा हादसा होने से टाल दिया। बुधवार को सेना का गश्ती दल रोजाना की तरह गश्त पर था। गश्त के दौरान जवानों ने मिर्जा मोड़ पर संदिग्ध वस्तु को देखा। यहां पर फल की पेटी में आईईडी को छिपाकर रखा गया था। यह आईईडी आतंकवादियों द्वारा सेना व स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर रखी गई थी। आइईडी को देखते ही सेना ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को सूचना दी और राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच बड़े सुरक्षित ढंग से आईईडी को दूर ले जाकर नष्ट कर दिया। इसके तुरंत बाद सेना व एसओजी की संयुक्त टीम ने मिर्जा मोड़ के आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद जम्मू-पुंछ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in