in-indore-the-electricity-connection-of-national-steel-which-owes-more-than-a-hundred-crores-was-cut
in-indore-the-electricity-connection-of-national-steel-which-owes-more-than-a-hundred-crores-was-cut

इंदौर में सौ करोड़ से ज्यादा की बकायादार नेशनल स्टील का बिजली कनेक्शन कटा

इंदौर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया राशि वसूली को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर में की है। यहां की नेशनल स्टील पर एक सौ तीन करोड़ रुपए की बकाया रकम पर कनेशन काट दिया गया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री डी एन शर्मा ने बताया, विद्युत चोरी, अनाधिकृत उपयोग आदि को लेकर नेशनल स्टील का करीब छह वर्ष पहले प्रकरण बनाया था। उक्त कंपनी ने स्थानीय, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय आदि से राहत के लिए कई बार प्रयास किए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने भी विद्युत वितरण कंपनी के पक्ष में फैसला दिया था। इसके बाद नेशनल स्टील ने गत 27 जुलाई को पुन: इंदौर उच्च न्यायालय में गुहार लगाई। यहां से एक बार फिर नेशनल स्टील को कोई राहत नहीं मिली। बताया गया है कि इंदौर-धार रोड़ स्थित नेशनल स्टील की बकाया रकम एक सौ तीन करोड़ रूपए की रकम बकाया है। इसी के चलते फैक्ट्री और कॉलोनी का कनेक्शन 33 केवी ग्रिड से काट दिया गया। यह पहला मौका है कि बिजली कंपनी ने 100 करोड़ रूपए से अधिक बकाया राशि वसूली के लिए इस तरह की कार्रवाई की है। इसके साथ नेशनल स्टील के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्थित खाते भी फ्रीज किए गए हैं। --आईएएनएस एसएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in