in-himachal-corona-infection-rate-exceeds-28-percent-active-cases-doubled-in-11-days
in-himachal-corona-infection-rate-exceeds-28-percent-active-cases-doubled-in-11-days

हिमाचल में कोरोना संक्रमण की दर 28 फीसदी से ज्यादा, 11 दिन में दोगुने हुए सक्रिय मामले

शिमला, 13 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने मई महीने में हिमाचल प्रदेश को गंभीर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि पिछले 11 दिन में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले दोगुने हो गए हैं। हर दिन कोरोना के चार से पांच हज़ार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। 50 से ज्यादा लोग इस महामारी से दम तोड़ रहे हैं। राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा दो हज़ार पार कर चुका है। प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में सबसे बुरा हाल है। पूरे प्रदेश के 60 फीसदी मरीज इन्हीं जिलों में हैं। मई महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 12 दिनों में सैम्पल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 28 फीसदी से अधिक है। एक से 12 मई तक प्रदेश में कुल 1,57,941 सैम्पलों की जांच हुई है, जिनमें 43,698 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि 543 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 28.66 फीसदी पहुंच गई है। एक मई तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,928 थी, जो अब बढ़कर 38,954 पहुंच गई है। अहम पहलू यह है कि सात मई को कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी कोरोना मामलों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। कोरोना महामारी की तेज रफ्तार के चलते मई के 12 दिनों में ही प्रदेश के 43 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि संक्रमण का खतरा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ चुका है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो संक्रमण को लेकर सजग और चौकस रहने की जरूरत है, तभी संक्रमण से बचा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in