कोरोना प्रभावित भारतीयों को सहायता देने की इमरान खान की पेशकश का विदेश मंत्रालय ने उड़ाया मखौल

कोरोना प्रभावित भारतीयों को सहायता देने की इमरान खान की पेशकश का विदेश मंत्रालय ने उड़ाया मखौल
कोरोना प्रभावित भारतीयों को सहायता देने की इमरान खान की पेशकश का विदेश मंत्रालय ने उड़ाया मखौल

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना से प्रभावित ज़रूरतमंद भारतीयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की पेशकश का विदेश मंत्रालय ने मखौल उड़ाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कर्ज में डूबे पाकिस्तान को याद दिलाया कि उसे यह याद रखना चाहिए कि भारत सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज उसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है। प्रवक्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रेसब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जहां जनता पर पैसा खर्च करने की बजाय दूसरे देशों के बैंकों में पैसा जमा कराया जाता है। प्रवक्ता ने इमरान खान को सलाह दी कि वह नए सलाहकार नियुक्त कर बेहतर सूचनाएं हासिल करें। प्रवक्ता ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान कर्ज के दलदल में फंसा है। उसका कर्ज देश की जीडीपी का 90 प्रतिशत है तथा वह इससे निजात पाने के लिए कवायद कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज दो ट्वीट संदेश के जरिए भारत के लोगों को आर्थिक राहत पहुंचाने की पेशकश की थी। एक अध्ययन रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण भारत में 34 प्रतिशत परिवार सरकारी मदद के बिना एक हफ्ते से अधिक जीवन नहीं गुजार सकते। उन्होंने कहा कि वह भारत के सफल नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के जरिए भारत को मदद देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के इस कार्यक्रम की दुनियाभर में सराहना हुई है। इमरान खान ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान में एक करोड़ परिवारों को नौ सप्ताह के अंदर 120 अरब की धनराशि मुहैया कराई गई। जिससे महामारी से जूझ रहे ग़रीबों को राहत मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/सुफल/अनूप/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in