ignou-aizawl-regional-center-to-fulfill-mizoram39s-higher-education-aspirations-pokhriyal
ignou-aizawl-regional-center-to-fulfill-mizoram39s-higher-education-aspirations-pokhriyal

मिजोरम की उच्च शिक्षा आकांक्षाओं को पूरा करेगा इग्नू आइजोल क्षेत्रीय केंद्र : पोखरियाल

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स .)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के आइजोल क्षेत्रीय केंद्र के भवन की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह मिजोरम के लोगों की उच्च शिक्षा आकांक्षाओं को पूरा करेगा। वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश पोखरियाल ने उच्च शिक्षा में इग्नू की भूमिका की सराहना की। उन्होंने यह भी साझा किया कि पिछले 5 वर्षों में 34 हजार से अधिक शिक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय से डिग्री, सर्टिफिकेट कार्यक्रमों सहित उच्च शिक्षा कार्यक्रम की पढ़ाई की है। मिजोरम राज्य में विश्वविद्यालय की गतिविधियों को गति देने के लिए इग्नू के वाइस चांसलर प्रो. नागेश्वर राव ने आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर दिया और कहा कि इग्नू भारत के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को ओपन और डिस्टेंस मोड के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. सत्यकाम, रजिस्ट्रार डॉ. वी.बी. नेगी, मुख्य परियोजना अधिकारी सुधीर रेड्डी, आरएसडी के निदेशक डॉ. शनमुगम और क्षेत्रीय निदेशक, आइज़ोल डॉ. एस. आर. ज़ोनुन्थारा और स्टाफ भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in