if-strict-steps-are-taken-the-third-wave-of-corona-can-be-avoided---scientific-advisor
if-strict-steps-are-taken-the-third-wave-of-corona-can-be-avoided---scientific-advisor

अगर सख्त कदम उठाए तो कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है- वैज्ञानिक सलाहकार

नई दिल्ली, 07 मई(हि.स.)। केन्द्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा है कि अगर केन्द्र व राज्य कोराना संक्रमण को रोकने के लिए कड़े उपाय करेंगे तो देश तीसरी लहर से बच सकता है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विजय राघवन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की लहर फील्ड में उठाए किए जा रहे उपायों पर निर्भर करता है। अगर सभी स्थानों पर सख्त कदम उठाए गए तो हो सकता है कि तीसरी लहर आए ही नहीं। लेकिन यह सब कोरोना से निपटने के कारगर उपायों के क्रियान्वयन पर निर्भर करता है। बता दें कि वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई थी। उन्होंने कहा था कि दूसरी लहर के बाद देश में तीसरी लहर भी आ सकती है जिसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। लेकिन यह लहर कब और कितनी प्रभावी होगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in