i-believe-in-decent-political-dialogue-personal-comments-like-adhir-babu-are-not-possible-anand-sharma
i-believe-in-decent-political-dialogue-personal-comments-like-adhir-babu-are-not-possible-anand-sharma

सभ्य राजनीतिक संवाद में करता हूं विश्वास, अधीर बाबू जैसे व्यक्तिगत टिप्पणी मुमकिन नहीं : आनंद शर्मा

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पार्टी में तनातनी तेज हो गई है। कट्टरपंथी मुस्लिम नेता अब्बास सिद्दीकी पीरजादा की पार्टी के साथ गठजोड़ को लेकर वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है। चौधरी ने शर्मा पर भाजपा को सियासी लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि वो सभ्य राजनीतिक संवाद में विश्वास करते हैं और अधीर बाबू जैसी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कर सकते। दरअसल, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कट्टरपंथी मुस्लिम नेता पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी ‘इंडियन सेक्यूलर फ्रंट’ के साथ गठबंधन की आनंद शर्मा ने आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों के साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा, गांधीवाद और नेहरूवादी धर्म निरपेक्षता के खिलाफ है। उनके इसी बयान को लेकर अब अधीर रंजन चौधरी एवं अन्य नेताओं ने उन पर कांग्रेस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। जबकि अधीर रंजन ने तो यहां तक कहा कि आनंद शर्मा भाजपा की मदद कर रहे हैं, यह जानकर दुख हो रहा है। अधीर रंजन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा है कि उन्होंने जो भी कहा वो उनकी चिंताओं की अभिव्यक्ति है। वो न केवल कांग्रेस की विचारधारा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी के इतिहासकारों और विचारकों में से एक हैं और उनके कथन को उसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। शर्मा ने अधीर रंजन के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वो एक सभ्य राजनीतिक संवाद में विश्वास करते हैं। फिर चाहे किसी मुद्दे पर मतभेद हो या वैचारिक। उन्होंन यह भी कहा कि अधीर बाबू की बातें सुनी हैं लेकिन वो कभी इस प्रकार व्यक्तिगत नहीं हो सकते। कांग्रेस के खिलाफ बगावत की बात पर आनंद शर्मा ने कहा, ‘आखिर किसके खिलाफ बगावत करनी है उन्हें? सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम सब विश्वास करते हैं, उनकी प्रशंसा भी करते हैं। आज तक मैंने एक शब्द और एक टिप्पणी भी नेतृत्व के खिलाफ नहीं बोली है। फिर भी मुझे लेकर इस प्रकार की बयानबाजी की जा रही है।’ वहीं, जी-23 गुट को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘हमारी अपनी चिंताएं हैं, जो वास्तव में हैं। हम जो कह रहे हैं उसे सही संदर्भ में समझना होगा। हम पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। हमारी कोशिश एकजुट कांग्रेस के लिए हैं, हम ऐसा कुछ नहीं चाहते हैं जिससे पार्टी कमजोर हो।’ उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में हम सभी मिलकर कोशिश करेंगे कि पार्टी की जीत हो। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी जहां भी प्रचार करने के लिए कहेगी वो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in