how-long-will-uddhav-thackeray-remain-silent-on-the-recovery-scandal-ravi-shankar-prasad
how-long-will-uddhav-thackeray-remain-silent-on-the-recovery-scandal-ravi-shankar-prasad

वसूली कांड पर कब तक मौन रहेंगे उद्धव ठाकरे : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तो नैतिकता का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया, किंतु उद्धव ठाकरे की नैतिकता कहां है। उन्होंने कहा कि आखिर ठाकरे ने अब तक मौन क्यों साधे रखा है? वह कब बोलेंगे? रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर सिर्फ मुंबई से 100 करोड़ की वसूली की मांग थी तो फिर पूरे महाराष्ट्र से कितना मिलता है। इतना ही नहीं, अगर महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार के गृहमंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकि के मंत्रियों को कितने का टारगेट दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में एएसआई सचिन वाझे की परत-दर-परत सामने आ रही है और वाझे की रोज नई गाड़ियों का खुलासा हो रहा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वसूली कांड में कोर्ट ने माना है कि मामला गंभीर है और अनिल देशमुख मामले में शामिल हैं। इसके पश्चात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री ठाकरे को इस्तीफा सौंपा है। रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि देशमुख किसके लिए 100 करोड़ की वसूली कर रहे थे, पार्टी के लिए या अपने लिए। यह बात ठाकरे को बतानी चाहिए। वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा मांग करती है कि इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in