गृह मंत्रालय ने दी उच्च शिक्षा से जुड़ी परीक्षाओं को आयोजित कराने की अनुमति
गृह मंत्रालय ने दी उच्च शिक्षा से जुड़ी परीक्षाओं को आयोजित कराने की अनुमति

गृह मंत्रालय ने दी उच्च शिक्षा से जुड़ी परीक्षाओं को आयोजित कराने की अनुमति

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतिम चरण की परीक्षाएं कराना अनिवार्य है। यह परीक्षाएं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत ही आयोजित कराई जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in