hipr-bird-crashed-into-air-india-aircraft-over-gaggal-airport-big-accident-averted
hipr-bird-crashed-into-air-india-aircraft-over-gaggal-airport-big-accident-averted

हिप्र : गग्गल हवाई अड्डा के ऊपर एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

धर्मशाला, 20 मार्च (हि.स.)। कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे के ऊपर लैडिंग से पहले एयर इंडिया के विमान से एक पक्षी के टकरा गया लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। शनिवार को चंडीगढ़ से कांगड़ा आने वाली एयर इंडिया के पायलट की सूझबूझ से जहाज को हवाई अड्डा पर लैंड कराया गया। जहाज के पंखे से पक्षी के टकराने की वजह से विमान की लैंडिंग में दिक्कत हुई। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से कांगड़ा के लिए आ रही फ्लाइट में करीब 32 लोग सवार थे। बताते हैं कि गग्गल हवाई अड्डे के ऊपर जैसे ही यह विमान पहुंचा तो एक पक्षी विमान से टकरा गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके बाद हवाई जहाज को किसी तरह लैंड तो कर लिया लेकिन इसके कारण विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वह वापस दिल्ली नहीं जा सका। अब यह हवाई जहाज बाद में दिल्ली जाएगा। गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि एयर इंडिया का विमान अभी गग्गल हवाई अड्डे पर ही है। जैसे ही दिल्ली से इंजीनियर आएंगे और इसकी तकनीकी खराबी को ठीक करेंगे तो उसके बाद ही विमान रविवार को दिल्ली रवाना होगा। एयर इंडिया के इस विमान में तकनीकी खराबी आ जाने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद सफर कर रहे यात्रियों की जान पर भी बनी रही। जब पायलट की सूझबूझ से जहाज को सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतारा गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली और ईश्वर का धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in