himachal-suddenly-changed-weather-snowfall-in-shimla
himachal-suddenly-changed-weather-snowfall-in-shimla

हिमाचल में अचानक बदला मौसम, शिमला में बर्फबारी

उज्जवल शर्मा शिमला, 16 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन मौसम का निराला अंदाज देखने को मिला। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हुआ और करीब साढ़े तीन बजे हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। इससे यहां घूमने आए सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐतिहासिक माल रोड व रिज मैदान पर बर्फ के फाहों के बीच सैलानियों ने खुब मस्ती की। बर्फबारी का दौर कुछ मिनट चला और इसके बाद बारिश शुरू हो गई। शिमला से सटे कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में भी ताजा हिमपात हुआ है। बहरहाल बर्फबारी की वजह से यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है। मौसम के तेवरों से शिमला व आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया है और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। दो सप्ताह के भीतर शिमला में यह दूसरा हिमपात है। विगत 4 जनवरी को शिमला शहर में रिकार्ड 55 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई थी। हैरान करने वाली बात यह रही कि शिमला में ताजा बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग का पर्वानुमान गलत साबित हुआ है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले छह दिन राज्य भर में मौसम के साफ रहने की भूविष्यवाणी की थी। मौसम के पूर्वानुमान को लेकर सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी। लेकिन मंगलवार को हो रही बर्फबारी से यह पूर्वानुमान गलत साबित हुआ है। उधर, प्रदेश के मैदानी इलाकों हमीरपुर, बिलासपुर, उना, मंडी व कांगड़ा जिलों में दिन भर चटक खूप खिली रही। जिससे तापमान सामान्य बना रहा। मैदानी इलाकों में पिछले 10 दिनों से तेज धूप के कारण मौसम में गरमाहट आ गई है। शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री, सुंदरनगर में 23.9, भुंतर में 19.5, कल्पा में 11.6, धर्मशाला में 18.6, उना में 28, नाहन में 24, सोलन में 23.5, कांगड़ा में 25.1, बिलासपुर में 23, हमीरपुर में 22.4, चंबा में 23.3, डल्हौजी में 10.2 और केलंग में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें, तो केलंग में -6 डिग्री, कल्पा में -1.5 डिग्री, शिमला में 6.6 डिग्री, सुंदरनगर में 4.1, भुंतर में 4 डिग्री, धर्मशाला में 7, उना में 7.2, नाहन में 12.5, पालमपुर में 6.5, सोलन में 4.8 मनाली में 1.8 कांगड़ा में 8.6, मंडी में 4.1, बिलासपुर में 9, हमीरपुर में 8.6, चंबा में 5.5, डल्हौजी में 5.9, कुफरी में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। 20 फरवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 व 22 फरवरी को हिमपात की संभावना है। जबकि मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 21 व 22 फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in