himachal-police-arrested-30-crore-heroin-african-origin-citizen-arrested
himachal-police-arrested-30-crore-heroin-african-origin-citizen-arrested

हिमाचल पुलिस ने पकड़ी 30 करोड़ की हेरोइन, अफ्रीकी मूल का नागरिक गिरफ्तार

शिमला, 04 फरवरी (हि.स.)। नशे के सौदागरों के खिलाफ हिमाचल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 30 करोड़ रुपए कीमत की लगभग छ किलो 297 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हेराेइन की खेप विदेश से भारत में लाई गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने अफ्रीकी मूल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी 38 साल का है। खास बात यह रही कि हिमाचल की कुल्लू पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर तस्कर को काबू किया। इस ऑपरेशन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कुल्लू पुलिस की टीम को पूरा सहयोग दिया। हिमाचल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने गुरुवार को शिमला में प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्य आरोपी अफ्रीकी मूल का नागरिक है, जिसे हिमाचल पुलिस ने बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित को दिल्ली से कुल्लू लाया जा रहा है। इसे यहां कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड में लेकर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। संजय कुंडू ने कहा कि कुल्लू में गत 30 जनवरी को अफ्रीकी मूल के दो लोग। 55 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए थे। इस मामले की जांच के दौरान सामने आया कि हेरोइन का मुख्य सप्लायर दिल्ली में है। इसके बाद पुलिस की नौ सदस्यीय जांच टीम का गठन कर आरोपित की धड़पकड़ के लिए जाल बिछाया गया और आरोपित को दिल्ली से काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार इतनी भारी मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई है। संजय कुंडू ने इस कामयाबी के लिए एसपी कुल्लू गौरव सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in