हिमाचल में 29 जुलाई तक भारी बारिश के आसार, शिमला सहित कई जिलों में अलर्ट
हिमाचल में 29 जुलाई तक भारी बारिश के आसार, शिमला सहित कई जिलों में अलर्ट

हिमाचल में 29 जुलाई तक भारी बारिश के आसार, शिमला सहित कई जिलों में अलर्ट

शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। राज्य के अनेक क्षेत्रों में पिछली रात जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने एक अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार जताए हैं। साथ ही शिमला सहित विभिन्न क्षेत्रों में 29 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में 27 से 29 जुलाई के बीच जोरदार बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने रविवार बताया कि मध्यवर्ती क्षेत्रों के तहत आने वाले शिमला, मंडी, कुल्लू सहित चंबा, सोलन व सिरमौर जिलों के कुछ भागों में 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 29 जुलाई को इन क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी भागों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर समेत कांगड़ा के नूरपुर, ज्वाला और देहरा, सोलन जिला के नालागढ़, बददी, अर्की व कुनिहार और सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब में येलो अलर्ट रहेगा। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान जतौन बैरेज में सर्वाधिक 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। कसौली में 81, गोहर में 63, रामपुर में 53, जुब्बल में 45, कुफरी में 39, नाहन में 35, शिमला में 29, अघ्घर में 28, ठियोग में 26, पच्छाद में 21, पांवटा साहिब व जुब्बड़हट्टी में 19, सुंदरनगर व मैहरे में 16, टिंडर व संगड़ाह में 13, बंजार में 12, जंजैहली, बलद्वारा व रोहड़ू में 11 और बरठीं में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। शिमला में बीती रात बादल बरसे, वहीं रविवार को दिन भर आसमान पर घनघोर बादल छाए रहे। बारिश के चलते मैदानों में उमस व चिपचिपी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल रही है। ऊना में रविवार को अधिकतम तापमान 34.8, भुंतर में 32.7, कांगड़ा व सुंदरनगर में 32, चंबा में 31.7, हमीरपुर में 30.8, सोलन में 30.6, धर्मशाला में 30.4, नाहन में 28.4, कल्पा में 23.4 और शिमला में 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in