हिमाचल के 11 जिले कोरोना से प्रभावित, हमीरपुर और कांगड़ा में संक्रमण के 52 फीसदी मामले
हिमाचल के 11 जिले कोरोना से प्रभावित, हमीरपुर और कांगड़ा में संक्रमण के 52 फीसदी मामले

हिमाचल के 11 जिले कोरोना से प्रभावित, हमीरपुर और कांगड़ा में संक्रमण के 52 फीसदी मामले

शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है। एकमात्र कुल्लू जिला कोरोना मुक्त हुआ है। इस जिले के सभी मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भी भेज दिया गया है। अब राज्य के 11 जिलो में कोरोना का प्रकोप रह गया है। कांगड़ा और हमीरपुर जिला कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं। कोरोना के 52 फीसदी मामले इन दो जिलो में पाए गए हैं। राज्य में कोरोना का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है। अब तक संक्रमण के 1014 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 533 मामले कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में सामने आए हैं। कांगड़ा जिला 280 मामलों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। हमीरपुर में यह संख्या 253 है। ऊना जिला में कोरोना का आंकड़ा 113 और सोलन में 110 है। इसके अलावा चंबा में संक्रमण के 52, बिलासपुर व शिमला में 47-47, सिरमौर में 40, मंडी में 33, किन्नौर में 30, कुल्लू में 5 और लाहौल-स्पीति में 4 मामले हैं। संक्रमण का शिकार हुए 90 फीसदी मरीज बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटे लोग हैं। बीते 24 घंटों के दौरान किन्नौर और शिमला जिलों में आईटीबीपी के क्रमशः 17 व 6 जवान संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में हर रोज कोरोना के नए मामले उजागर होने के साथ कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने शुक्रवार को बताया कि अब तक 632 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62 फीसदी है। कांगड़ा, हमीरपुर और उना जिलों में क्रमशः 168, 166 और 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में सभी 5 मरीजों के ठीक होने पर यह जिला संक्रमण मुक्त हो गया है। प्रदेश में कोरोना के 359 सक्रिय रोगी हैं। आठ मरीजों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in