high-court-reprimands-the-center-for-non-availability-of-black-fungus-medicine
high-court-reprimands-the-center-for-non-availability-of-black-fungus-medicine

ब्लैक फंगस की दवा की अनुपलब्धता पर केंद्र को हाईकोर्ट की फटकार

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.) । दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी की अनुपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस दवा की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी। कोर्ट ने कहा कि यह दवा किसको देनी चाहिए और किसे नहीं, इसको लेकर स्पष्ट नीति होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। कोर्ट ने कहा कि पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में ब्लैक फंगस के 39 नए मामले आये हैं। दवा की अनुपलब्धता के चलते लोगों की मौत हो रही है। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को प्रत्येक मरीज के लिए ब्लैक फंगस की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नीतिगत फैसले लेने की तत्काल जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in