high-court-refuses-to-quash-case-filed-on-priyanka-in-sushant-singh-rajput-death-case
high-court-refuses-to-quash-case-filed-on-priyanka-in-sushant-singh-rajput-death-case

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रियंका पर दर्ज मामला रद्द करने से हाईकोर्ट का इनकार

मुंबई, 15 फरवरी (हि.स.)। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सुशांत सिंह मौत मामले में उनकी बहन प्रियंका पर दर्ज मामला निरस्त करने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच में किसी भी तरह की अड़चन नहीं आनी चाहिए। हाईकोर्ट ने सुशांत की दूसरी बहन मीतू सिंह को मामले से बरी करने का आदेश दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सोमवार न्यायाधीश एस.एस.शिंदे व एम.एस. कर्णिक की अदालत ने सुशांत मामले में उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती द्वारा 7 सितंबर, 2020 को बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्रियंका सिंह के विरुद्ध दर्ज मामले को सही ठहराया है। रिया चक्रवर्ती ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनकी दोनों बहनों ,प्रियंका व मीतू तथा दिल्ली के एक डॉक्टर के विरुद्ध बिना डॉक्टर की सलाह लिये सुशांत को दवा देने संबंधी मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले को खारिज किए जाने के प्रियंका सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले की सुनवाई 7 जनवरी को कोर्ट में हुई थी। उस समय दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा था। सोमवार को हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सत्यमेव जयते कह कर किया, जबकि प्रियंका के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय को वे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in