सांसदों को शोधपूर्ण जानकारी मुहैया कराने के लिए हेल्प डेस्क शुरू, 24x7 होगा काम

help-desk-started-to-provide-research-information-to-mps-24x7-will-be-work
help-desk-started-to-provide-research-information-to-mps-24x7-will-be-work

नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर सांसदों के लिए प्रिज्म नामक 24 घंटे सातों दिन काम करने वाली जानकारी और शोध संबंधी हेल्प डेस्क तैयार की गई है। लोकसभा सचिवालय की पहल पर बनी यह डेस्क पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड इन्फोरमेशन सपोर्ट टू मेंबर (प्रिज्म) में कुछ अधिकारियों की एक टीम होगी। इस टीम से सांसद फोन कॉल और संदेशों के माध्यम से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। इसके लिए लोकसभा सचिवालय की ओर से सांसदों को दो लैंडलाइन (011-23034654, 011-23794236) और एक मोबाइल फोन नंबर (9711623767) जारी किया गया है। संसदीय कार्य को कागज मुक्त बनाने के लिए सांसदों को जानकारी केवल डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष ओम बिरला का इस संबंध में मत है कि लोकसभा सचिवालय को आगे बढ़कर सदस्यों को नीतिगत मुद्दों पर शोध पूर्ण जानकारी मुहैया करानी चाहिए। यह ज्ञान आधारित समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस पहल का उद्देश्य कम से कम समय में सदस्यों की ज्ञान आवश्यकताओं को पूरा करना और उनके एक फोन पर उन्हें शोधपूर्ण जानकारी मुहैया कराना है। वह सदस्यों को संसद लाइब्रेरी वेबसाइट पर उपलब्ध डिजिटल संसाधनों के समृद्ध पूल तक पहुंच भी सुनिश्चित करायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in