hearing-deferred-on-petitions-filed-against-cbi-investigation-of-coal-scam
hearing-deferred-on-petitions-filed-against-cbi-investigation-of-coal-scam

कोयला घोटाले की सीबीआई जांच के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई टली

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की सीबीआई जांच के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई 13 अप्रैल तक के लिए टाल दी है। अनूप माजी उर्फ लाला की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने लाला से सीबीआई को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार और आरोपित अनूप माजी ने याचिका दायर की है। याचिका में राज्य सरकार की अनुमति के बिना सीबीआई जांच पर सवाल उठाया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि 2018 में अपने यहां सीबीआई जांच की अनुमति को राज्य सरकार ने वापस ले लिया था। लिहाजा सीबीआई जांच नहीं हो सकती। इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने 12 फरवरी को सीबीआई जांच जारी रखने की इजाज़त दे दी थी। इस मामले में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी भी जांच के घेरे में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in