hearing-deferred-in-supreme-court-on-the-petition-of-mukhtar-ansari39s-wife
hearing-deferred-in-supreme-court-on-the-petition-of-mukhtar-ansari39s-wife

मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस सुभाष रेड्डी की बेंच ने सुनवाई टालने का आदेश दिया। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। याचिका में मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा देने की मांग की गई है। अफशां अंसारी ने याचिका में कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की जान को खतरे की आशंका जताई है। याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर मामले का उदाहरण दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 26 मार्च को मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर पंजाब से वापस यूपी भेजने का आदेश दिया था। मुख्तार अंसारी पिछले 2 सालों से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था जिसे अब बांदा जेल में ट्रांसफर किया जा चुका है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ 15 मामलों में ट्रायल चल रहा है जबकि 30 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in