health-secretary-level-meeting-of-saarc-countries-on-corona-on-thursday
health-secretary-level-meeting-of-saarc-countries-on-corona-on-thursday

कोरोना को लेकर सार्क देशों की स्वास्थ्य सचिव स्तर की बैठक गुरुवार को

- पाकिस्तान सहित सभी सदस्य देशों को भेजा गया न्यौता नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स)। कोरोना को लेकर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्वास्थ्य सचिव स्तर की बैठक 18 फरवरी को आयोजित होगी। यह बैठक वर्चुअल तरीके की की जाएगी जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा। इस बैठक में पाकिस्तान सहित सभी सदस्यों को न्यौता भेजा गया है। इस बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पिछली बार कोरोना महामारी के फैलाव के चलते 10 मार्च को बैठक हुई थी। बैठक में सार्क आपात राहत कोष का निर्माण किया गया था, जिसमें भारत ने एक करोड़ डॉलर का योगदान दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in