health-minister-reviews-rt-pcr-testing-facilities-at-igi-airport
health-minister-reviews-rt-pcr-testing-facilities-at-igi-airport

स्वास्थ्य मंत्री ने आईजीआई हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच सुविधाओं की समीक्षा की

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को आईजीआई हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधाओं की समीक्षा की। इसमें कुल 35 रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण मशीनें काम कर रही हैं और इससे विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग और परीक्षण का समय 30 मिनट तक कम हो जाएगा। इस बीच भारत ने आबादी के 50 प्रतिशत से ज्यादा का लोगों का पूर्ण टीकाकरण कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, बधाई हो भारत। यह बहुत गर्व का पल है क्योंकि 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को अब पूरी तरह से टीका लगाया गया है। हम एक साथ कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, भारत में 84.8 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को पहली खुराक दी गई है। मंत्रालय की रविवार तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,04,18,707 लोगों को वैक्सीन खुराक देने के साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना वैक्सीन की 127.61 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गई है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in