हरियाणा : रिकार्ड 794 नए मामले, 730 ने हराया कोरोना
हरियाणा : रिकार्ड 794 नए मामले, 730 ने हराया कोरोना

हरियाणा : रिकार्ड 794 नए मामले, 730 ने हराया कोरोना

चंडीगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। रविवार को रिकार्ड 794 नए संक्रमित मिले तो 730 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 3 मरीज कोरोना की जंग हार गए। जबकि 116 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 94 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 97 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 794 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 31332 पर पहुंच गया। इसमें से 24384 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं, जिससे रिकवरी रेट 77 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 219, गुरुग्राम में 121, रेवाड़ी में 81, हिसार में 47, करनाल में 44, रोहतक में 39, अंबाला में 32, कुरुक्षेत्र में 28, यमुनानगर में 25, पलवल व पंचकूला में 19-19, हिसार व फतेहाबाद में 17-17, नारनौल में 16, झज्जर में 11, जींद में 10, नूंह में 7, भिवानी व कैथल में 6-6, चरखी-दादरी में 5 तथा सिरसा में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही फरीदाबाद में 270, गुरुग्राम में 170, सोनीपत में 62, रेवाड़ी में 56, करनाल में 35, झज्जर में 26, नारनौल में 22, पलवल में 18, रोहतक में 13, पानीपत में 12, नूंह में 10, अंबाला में 8, हिसार में 6, फतेहाबाद, यमुनानगर व चरखी-दादरी में 4-4, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 3-3 तथा कैथल में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं हिसार, कुरुक्षेत्र व पंचकूला में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 549463 पर पहुंच गया है, जिसमें 512734 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5397 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.79 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.82 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 21675 पर पहुंच गया है। कोरोना से 392 मौतों से मृत्युदर 1.25 फीसद पर पहुंच गई है। अब तक 392 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 392 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 281 पुरूष और 111 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम व फरीदाबाद में 120-120, सोनीपत में 31, रोहतक में 21, पानीपत व अंबाला में 11-11, हिसार, करनाल व नूंह में 10-10, झज्जर व पलवल में 9-9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा पंचकूला, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in