हरियाणा : रिकवरी रेट पहुंचा 80 फीसद पर, रिकार्ड 920 मरीजों ने हराया कोरोना

हरियाणा : रिकवरी रेट पहुंचा 80 फीसद पर, रिकार्ड 920 मरीजों ने हराया कोरोना
हरियाणा : रिकवरी रेट पहुंचा 80 फीसद पर, रिकार्ड 920 मरीजों ने हराया कोरोना

चंडीगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना को हराने वालों की तादाद बढ़ने से रिकवरी रेट 80 फीसद के पास पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिव रेट में 0.7 फीसद की गिरावट आई। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 920 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 623 नए मामले आए तो 4 मरीजों की सांसें थम गई। इसके साथ ही 131 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 117 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 14 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 34254 पर पहुंच गई, जबकि 27340 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। अभी 6497 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। 19 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 184, गुरुग्राम में 77, अंबाला में 48, रोहतक में 43, सोनीपत में 36, करनाल व पंचकूला में 34-34, रेवाड़ी में 32, हिसार में 28, पानीपत व कुरुक्षेत्र में 16-16, पलवल में 15, नारनौल में 14, झज्जर में 12, कैथल में 10, नूंह, सिरसा व फतेहाबाद में 7-7 तथा यमुनानगर में 3 संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 394, सोनीपत में 108, गुरुग्राम में 105, रेवाड़ी में 70, पानीपत में 58, अंबाला में 33, झज्जर में 23, नारनौल व सिरसा में 16-16, रोहतक में 15, फतेहाबाद में 14, पंचकूला में 12, कुरुक्षेत्र में 10, हिसार व कैथल में 9-9, यमुनानगर में 5 तथा करनाल में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं फरीदाबाद में 2 तथा अंबाला व नूंह में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 600893 पर पहुंच गया है, जिसमें 560863 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5776 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.76 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 79.82 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 24 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 23704 पर पहुंच गया है। कोरोना से 417 मौतों से मृत्युदर 1.22 फीसद पर पहुंच गई है। अब तक 417 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 417 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 299 पुरूष और 118 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम में 122, सोनीपत में 32, रोहतक में 22, अंबाला में 15, पानीपत में 13, नूंह में 12, हिसार, झज्जर, करनाल व नूंह में 10-10, पलवल में 9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in