हरियाणा : एनसीआर बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाने की तैयारी
हरियाणा : एनसीआर बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाने की तैयारी

हरियाणा : एनसीआर बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाने की तैयारी

एनसीआर के चार जिलों में 80 फीसद कोरोना संक्रमित 699 नए मामले मिले, 453 ठीक होकर घर लौटे तो 4 ने तोड़ा दम चंडीगढ़, 14 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार एनसीआर में कर्फ्यू लगाने की ओर कदम बढ़ा रही है। एनसीआर में कर्फ्यू लगाने का कारण चार जिलों में 80 फीसद संक्रमण है। लिहाजा संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू की रणनीति तैयार की है, जल्द ही इसे अलमीजामा पहनाया जाएगा। इसकी पुष्टि खुद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने की है। पिछले 24 घंटों में 699 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 22 हजार को पार कर गया। हालांकि 453 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे, जिससे रिकवरी रेट 75 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है जबकि मृत्युदर में 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि 4 मरीजों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या 312 पर पहुंच गइ गई है जबकि यही नहीं 81 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 72 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 09 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। 18 जिलों में 699 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 22628 पर पहुंच गया है। इसमें से 17090 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, अब 5226 मरीज ही अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 160, फरीदाबाद में 115, रेवाड़ी में 96, सोनीपत में 55, अंबाला में 46, नारनौल में 43, रोहतक में 40, झज्जर में 26, पलवल में 23, सिरसा में 19, नूंह में 18, पानीपत व करनाल में 15-15, भिवानी में 12, कैथल में 9, जींद व पंचकूला में 3-3 तथा यमुनानगर में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही गुरुग्राम में 124, फरीदाबाद में 120, सोनीपत में 63, रेवाड़ी में 33, भिवानी में 31, पानीपत में 29, पलवल में 12, कैथल में 9, करनाल में 8, झज्जर व नूंह में 6-6, सिरसा में 5, यमुनानगर में 4, पलवल व नारनौल में 2-2 तथा अंबाला में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं गुरुग्राम में 2 तथा रेवाड़ी व पलवल में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 388760 पर पहुंच गया है, जिसमें 360991 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5141 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.90 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.53 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 21 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 15336 पर पहुंच गया है। कोरोना से 312 मौतों से मृत्युदर 1.38 फीसद पर पहुंच गई है। अब तक 312 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 312 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 229 पुरूष और 83 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 109, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला, रेवाड़ी व पलवल में 6-6, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 3, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in