कोरोना को हराने में देश भर में चौथे नंबर पर पहुंचा हरियाणा
कोरोना को हराने में देश भर में चौथे नंबर पर पहुंचा हरियाणा

कोरोना को हराने में देश भर में चौथे नंबर पर पहुंचा हरियाणा

चंडीगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कोरोना की जंग में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। हर रोज कोरोना को मात देने वालों का बढ़ रहा आंकड़ा प्रदेश सरकार के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। इससे न केवल रिकवरी रेट बेहतर स्थिति में पहुंच गया है बल्कि हरियाणा कोरोना को हराने में देशभर में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जारी रिकवरी रेट लिस्ट में प्रदेश को चौथे नंबर पर रखा गया है। प्रदेश में करीब 76.29 जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब 15वें नंबर पर है। हालांकि अनलॉक-2 से पहले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों से प्रदेश की स्थिति बेहद खराब थी। मगर पिछले 20 दिनों में जिस तेजी से कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, प्रदेश में रिकवरी रेट में अच्छा खासा सुधार हुआ है। यही नहीं पॉजिटिव रेट व मृत्युदर में गिरावट आई है। राहत की बात यह है कि कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए पीजीआई रोहतक में 70 लोगों ने पंजीकृत कराया है। ट्रायल की गई वैक्सीन का कोई नेगेटिव इफैक्ट नहीं पाया है, जिसे प्रदेश सरकार बड़ी उपलब्धि मान रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27462 पर पहुंच गई है। इसमें से 20952 मरीज ठीक हो चुकी हैं, अब 6146 मरीजों का ही अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यही नहीं प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.95 फीसद है। रिकवरी रेट 76.29 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 18451 पर पहुंच गया है। कोरोना से 364 मौतों से मृत्युदर 1.33 फीसद पर पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in