haryana-sharp-shooter-in-sonipat-court-in-broad-daylight-and-father-shot-dead-in-village
haryana-sharp-shooter-in-sonipat-court-in-broad-daylight-and-father-shot-dead-in-village

हरियाणा: दिन-दहाड़े सोनीपत कोर्ट में शार्प शूटर और गांव में पिता को मारी गोली

-पिता की मौत, कुख्यात की हालत गंभीर -सुरक्षा में आए पुलिस कर्मी पर गोली चलाने का आरोप संजीव शर्मा चंडीगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार को रोहतक से पेशी पर लाए गए कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को गोली मार दी गई। घटना के कुछ देर बाद बिट्टू के पिता कृष्ण चंद को भी उनके गांव बरोणा में गोली मारकर घायल कर दिया गया। अजय को गोली मारने का आरोप उसकी गार्द में साथ आए सिपाही महेश पर लगा है। पुलिस ने महेश को हिरासत में ले लिया है। कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को रोहतक की सुनारिया जेल से पुलिस टीम पेशी के लिए सोनीपत कोर्ट लेकर आई थी। उसकी अवैध हथियार के मामले में पेशी थी। पुलिस के कैदी वाहन में अजय समेत छह आरोपितों को सोनीपत कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पुलिस टीम अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को कोर्ट में पेश करने के बाद कैदी वाहन में लेकर आई तो इसी दौरान गार्द में साथ आए सिपाही महेश ने अवैध हथियार से अजय को चार गोली मार दी। पुलिस ने महेश को मौके से ही हिरासत में ले लिया। अजय को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर दिया गया। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही थी कि इसी दौरान पता लगा कि अजय उर्फ बिट्टू के पिता कृष्णचंद की उनके गांव बरोणा में गोली मार दी गई है। घायल कृष्ण चंद को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल सोनीपत लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू गांव बड़वासनी के शराब कारोबारी व कुख्यात बदमाश संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर है। संदीप बड़वासनी की पहले ही हत्या की जा चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in