haryana-reduces-the-vaccine-gap-of-84-days-for-foreigners-and-those-traveling-abroad
haryana-reduces-the-vaccine-gap-of-84-days-for-foreigners-and-those-traveling-abroad

हरियाणा ने विदेशियों और विदेश यात्रा करने वालों के लिए 84 दिनों के वैक्सीन गैप को किया कम

चंडीगढ़, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार ने विदेशी नागरिकों और विदेश यात्रा करने वालों के लिए कोविशील्ड कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक के बीच अनिवार्य 84 दिनों के अंतराल को कम कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि इलाज के लिए विदेश यात्रा करने वालों और अपने देश लौटने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और किसी भी परिस्थिति में विदेश यात्रा अपरिहार्य हो सकती है। इससे पहले, छूट उन नागरिकों के लिए थी, जिन्हें शिक्षा, रोजगार या आधिकारिक उद्देश्यों के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ती है। विज ने कहा कि यह सुविधा सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध है। --आईएएनएस एसएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in