haryana-hikes-sugarcane-price-by-rs-362-per-quintal
haryana-hikes-sugarcane-price-by-rs-362-per-quintal

हरियाणा ने गन्ने की कीमत बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल की

चंडीगढ़, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। किसानों और हरियाणा सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच, अधिकारियों ने गुरुवार को गन्ने की कीमत बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की, जो देश में सबसे ज्यादा है। हाल ही में पंजाब सरकार ने गन्ने के लिए 360 रुपये प्रति क्विंटल की दर की घोषणा की थी। हरियाणा के कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने मीडिया को बताया कि पिछले चार साल से पंजाब में गन्ने की कीमत 310 रुपये प्रति क्विंटल थी। चुनाव नजदीक आने पर पंजाब ने गन्ने के दाम 360 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिए हैं। हरियाणा में गन्ने का भाव 350 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 362 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in