haryana-government-will-bear-the-cost-of-corona-treatment-of-bpl
haryana-government-will-bear-the-cost-of-corona-treatment-of-bpl

हरियाणा:बीपीएल के कोरोना उपचार का खर्च उठाएगी सरकार

सीएम मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों की बैठक में किया ऐलान प्रदेश के 11 लाख घरों में स्वास्थ्य कर्मियों ने की जांच चंडीगढ़, 21 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज करा रहे प्रदेश के बीपीएल मरीजों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि अब से ऐसे मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इससे पूर्व, राज्य सरकार ऐसे बीपीएल मरीजों को 35,000 तक की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। जिसमें आज बदलाव कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों की बैठक लेते हुए सीएम ने कहा कि जो बीपीएल परिवार आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हैं, केवल वह परिवार इस लाभ के लिए पात्र होंगे। जिला उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि यह योजना जमीनी स्तर तक पहुंचे। बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उपस्थित थे और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीसी के माध्यम से अंबाला से बैठक में शामिल हुए। चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों तथा प्रशासनिक सचिवों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में राज्य के सरकारी और निजी अस्पताल पहले से ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, परंतु अब ब्लैक फंगस मामलों पर कड़ी निगरानी रखने सहित पोस्ट-कोविड समस्याओं से पीडि़त रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आंदोलन कर रहे किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील करते हुए जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह किसान संगठनों के साथ लगातार बातचीत करके उन्हें आंदोलन समाप्त करने के लिए राजी करें। सीएम ने कहा कि जिला उपायुक्त इस महामारी से लडऩे के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार का सहयोग करने हेतु राज़ी करने के लिए समर्पित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं भी किसानों से आग्रह किया है कि समय की जरूरत को समझते हुए किसान भाई अपना आंदोलन तुरंत वापस लें ताकि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके। बैठक के अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि अब तकमल्टीडिसिप्लिनरी टीमों द्वारा 4097 गांवों में 11 लाख आठ हजार 415 घरों में जाकर 47 लाख 57 हजार 036 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in