हरियाणा : रोहतक पीजीआई में तीन लोगों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण, दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं
हरियाणा : रोहतक पीजीआई में तीन लोगों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण, दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं

हरियाणा : रोहतक पीजीआई में तीन लोगों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण, दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं

रोहतक, 17 जुलाई (हि.स.)। रोहतक पीजीआई में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को तीन लोगों पर ट्रायल शुरू किया गया। परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और अगले सप्ताह इन्हीं तीनों व्यक्तियों पर दवा की दूसरी डोज दी जाएगी। हालांकि इससे पहले इस दवा का चूहों पर भी सफल ट्रायल हो चुका है। वैक्सीन देने के बाद तीनों व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर नहीं पड़ा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पीजीआई के कुलपति डॉ. ओपी कालरा व डाक्टरों को इस परीक्षण के लिए बधाई दी। पूरे देश में 13 संस्थानों के अंदर इस दवा को लेकर परीक्षण चल रहा है और करीब 1100 स्वास्थ्य लोगों पर यह ट्रायल किया जाएगा। वायरोलॉजी लैब व सरकार की मंजूरी के बाद ही दवा का परीक्षण किया गया है। कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर रोहतक पीजीआई सहित देश के 13 मेडिकल सस्थानों को चुना गया था। शुक्रवार को डाक्टरों की विशेष टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर तीन लोगों पर इसका परीक्षण किया गया। दवा देने के कई घंटों पर तीनों व्यक्तियों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जांच रिपोर्ट में पता चला कि तीनों व्यक्तियों के शरीर पर दवा का कोई भी विपरीत असर नहीं है और एंटीबॉडी तैयार हुआ है। अब पीजीआई में 60 स्वास्थ्य लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। शुरूआती दौरान में अब दूसरे सप्ताह ही इन्हीं तीनों पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जाएगी। पीजीआई कुलपति डाक्टर ओपी कालरा का कहना है कि तीन लोगों को टीके द्वारा जो वैक्सीन दी गई थी, उसका शरीर पर कोई विपरीत असर नहीं मिला है। डाक्टर ओपी कालरा ने दावा किया कि इस परीक्षण में उन्हें सफलता मिलेगी और जिन लोगो पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया है उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वेदपाल/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in