harpal-arrested-for-leaking-intelligence-of-indian-army-from-punjab
harpal-arrested-for-leaking-intelligence-of-indian-army-from-punjab

भारतीय सेना की खुफिया जानकारी लीक करने वाला हरपाल पंजाब से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हरपाल सिंह के रूप में की गई है। उसने भारतीय सेना और उनकी मूवमेंट को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ साझा की थी। इसके लिए उसे हवाला से रुपए मिलने की बात भी सामने आई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बंकर और पोस्ट की जानकारी की साझा स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब के तरनतारन का रहने वाला हरपाल सिंह विदेशी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना से संबंधित जानकारी दे रहा है। वह भारतीय सेना और बीएसएफ पोस्ट की लोकेशन एवं उन जगहों के बारे में जानकारी दे रहा है जहां पर बंकर बने हुए हैं। खासतौर से भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर बने हुए बंकर और पोस्ट की जानकारी उसने दी थी। इसके लिए उसे हवाला चैनल से रुपए भी भेजे गए हैं। इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in