gurugram39s-health-department-will-reach-the-slums-for-vaccination
gurugram39s-health-department-will-reach-the-slums-for-vaccination

गुरुग्राम का स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए झुग्गियों तक पहुंचेगा

गुरुग्राम, 29 जून (आईएएनएस)। गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान के तहत स्लम इलाकों में एक मोबाइल वैक्सीन वैन तैनात करने का फैसला किया है। इस पहल के तहत एक से नौ जुलाई तक मलिन बस्तियों में मोबाइल वैन के माध्यम से खुराक दी जाएगी। गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने बताया कि झुग्गी बस्तियों में कोविड का टीका लगाने के लिए 9 दिन की योजना तैयार की गई है। यादव ने आईएएनएस को बताया कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को कोविशील्ड से टीका लगाया जाएगा। अभियान के पहले चार दिनों के लिए चिन्हित स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा के क्षेत्र में आते हैं। इसके बाद स्लम क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद में 5 से 8 जुलाई तक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूपुर में 9 जुलाई को टीका लगाया जाएगा। उप सिविल सर्जन एम.पी. सिंह ने बताया कि एक से नौ जुलाई तक मलिन बस्तियों में प्रतिदिन 200 टीके मोबाइल वैक्सीन वैन के माध्यम से दिए जाएंगे। यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिले में इस तरह के प्रयास किए गए हैं, ताकि किसी भी वर्ग का व्यक्ति कोविड रोधी टीका लगवाने से वंचित न रहे। इसके अलावा, जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान को और गति देने तथा अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 30 जून से 4 जुलाई तक मेगा ड्राइव थ्रू टीकाकरण की साप्ताहिक योजना जारी की है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उप सिविल सर्जन ने कहा कि मेगा ड्राइव टीकाकरण कार्यक्रम कई स्थानों पर शेड्यूल किया जाएगा, जिसमें 30 जून को थर्ड रोड, सेक्टर 70, 1 जुलाई को ग्रैंड मॉल, सिटी सेंटर मॉल और कैंडर टेक स्पेस शामिल हैं। 2 जुलाई को एमार डिजिटल ग्रीन्स के एरिया मॉल में, 3 जुलाई को स्टार मॉल और स्पेस आईटी पार्क में और 4 जुलाई को कैंडोर पालम विहार के सिटी सेंटर मॉल में टीका लगाया जाएगा। सिंह ने कहा, सभी जगहों पर 250-250 स्लॉट पहली और दूसरी खुराक के रूप में उपलब्ध होंगे। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in