gurugram-screening-of-dengue-malaria-cases-started-in-border-areas
gurugram-screening-of-dengue-malaria-cases-started-in-border-areas

गुरुग्राम : सीमावर्ती क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया के मामलों की स्क्रीनिंग शुरू

गुरुग्राम, 9 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने के बाद गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अब दिल्ली सीमा से सटे इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामलों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें हर 15 दिन में सीमा से सटे इलाकों का सर्वे करेंगी। बुखार व अन्य लक्षणों वाले मरीजों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी। साथ ही इन इलाकों में बीमारी से बचाव के लिए स्प्रे और फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक गुरुग्राम में डेंगू और मलेरिया के एक भी मामले की पुष्टि नहीं की है। दिल्ली और गुरुग्राम से रोजाना बड़ी संख्या में लोग सीमा पार करते हैं। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लगातार आवाजाही को देखते हुए स्क्रीनिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टीमों ने मुल्लाहेड़ा, वजीरपुर और डूंडाहेड़ा में स्क्रीनिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बुखार और अन्य लक्षणों वाले मरीजों की पहचान की। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम की टीम ने इलाके में फॉगिंग की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक स्वास्थ्य टीमों ने मच्छरों के प्रजनन के लिए जिम्मेदार 1,090 लोगों को नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल डेंगू के 48 और मलेरिया के चार मामले सामने आए थे। 2019 में डेंगू के 22 और मलेरिया के 15 मामले सामने आए थे, वहीं 2018 में गुरुग्राम में डेंगू के 93 और मलेरिया के 30 मामले दर्ज किए गए थे। उप सिविल सर्जन डॉ. सुधा गर्ग ने कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया के मामलों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया गया है। टीमें हर 15 दिनों में सीमा के पास के इलाकों का सर्वेक्षण करेंगी। इन क्षेत्रों में स्प्रे और फॉगिंग भी की जा रही है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in