gurugram-ranks-first-in-haryana-in-vaccination-of-kovid
gurugram-ranks-first-in-haryana-in-vaccination-of-kovid

हरियाणा में कोविड के टीके लगाने में पहले स्थान पर गुरुग्राम

गुरुग्राम, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान 100 करोड़ को पार कर गया है। वहीं, गुरुग्राम 34,56,378 खुराक के साथ टीके लगाने वाला हरियाणा का पहला जिला बन गया है, जिसमें से 21,52,399 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 12,83,462 को दूसरी खुराक दी गई है। गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा कि यह राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि है। यादव ने आईएएनएस को बताया, यह स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिले के लोगों का एक संयुक्त प्रयास था, जिन्होंने प्राथमिकता पर कोविड-19 वैक्सीन लिया, जिन्होंने गुरुग्राम को राज्य भर में पहला स्थान हासिल करने में मदद की। गुरुवार को राज्य में कोविड टीकाकरण 2.5 करोड़ को पार कर गया है। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन एमपी सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 21,52,399 लोगों को पहली और 12,83,462 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। गुरुवार को जिले में 180 जगहों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक 20,517 लोगों को दी गई। सिंह ने बताया कि गुरुग्राम अपने स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयासों से टीकाकरण अभियान में पूरे राज्य में अग्रणी है। राज्य में अब तक कुल 2.5 करोड़ लोगों को कोविड-19 संक्रमण का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से गुरुग्राम 34 लाख से अधिक खुराक देकर पहला जिला बना है। फरीदाबाद वैक्सीन की 23 लाख से अधिक खुराक देने वाला दूसरा जिला है। तीसरे नंबर पर अंबाला है, जहां अब तक कुल 14 लाख टीके लगवाए जा चुके हैं। नूंह जिला अंतिम स्थान पर है, जहां अब तक कोविड-19 वैक्सीन की तीन लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। --आईएएनएस एचके/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in