gurugram-hotel-worker-was-putting-spit-on-loaves-two-arrested-including-owner
gurugram-hotel-worker-was-putting-spit-on-loaves-two-arrested-including-owner

गुरुग्राम:होटल कर्मी रोटियों पर डाल रहा था थूक, मालिक समेत दो गिरफ्तार

-सेक्टर-12 के ढाबे का है मामला -पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस -इससे पहले दिल्ली में सामने आया था ऐसा ही केस ईश्वर गुरुग्राम, 14 अप्रैल। कुछ दिन पूर्व दिल्ली के एक होटल में तंदूर पर रोटियां बनाने से पहले उन पर थूकने का मामला सामने आया था, कुछ वैसा ही मामला अब गुरुग्राम में भी आया है। यहां के सेक्टर-12 स्थित होटल पर एक युवक रोटियों पर थूक कर उन्हें सेंक रहा था। एक राहगिर द्वारा उनकी वीडियो बनाकर वायरल किया। वह वीडियो उस व्यक्ति तक भी पहुंच गया, जो कि उस होटल पर आता-जाता था। उसने वीडियो के साथ मौके पर जाकर जांच की, तब पता चला कि वीडियो में जो युवक है, वही वहां पर रोटी बना रहा है। पुलिस में शिकायत दी गई। थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-12 में इलसीफा नामक एक ढाबा है। इस ढाबे पर सुबह से लेकर शाम तक लोग अपनी भूख मिटाने को रोटियां खाने आते हैं। मंगलवार को ढाबे पर रोटियां बनाने वाले युवक ने ऐसा कारनामा किया कि शायद ही भविष्य में कोई इस ढाबे पर रोटी खाये। वहां तंदूर पर रोटी बना रहा युवक रोटियों को तंदूर में लगाने से पूर्व उन्हें बेलकर उन पर थूक रहा था। उसके बाद उन्हें सेेंक रहा है। यह सब वायरल एक वीडियो में सामने आया। शहर के देवीलाल नगर निवासी भगत सिंह ने के पास भी वह वीडियो पहुंचा। सेक्र-14 पुलिस को दी शिकायत में भगत सिंह ने बताया कि वह खुद पहले उस होटल पर गया हुआ था, इसलिए होटल को पहचान लिया। इसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि वीडियो में नजर आ रहा युवक ही रोटी बना रहा है। पुलिस ने भगत सिंह की शिकायत पर ढाबे पर जाकर रोटी बनाने वाले के साथ ढाबा संचालक को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान दिल्ली के न्यू सीमापुरी निवासी मोहम्मद इब्राहिम तथा यूपी के मेरठ जिले के कुराली गांव निवासी उस्मान मलिक के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धर्म भ्रष्ट करने व कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in