gurugram-administration-screened-more-than-398-lakh-people-in-rural-areas
gurugram-administration-screened-more-than-398-lakh-people-in-rural-areas

गुरुग्राम प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में 3.98 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की

गुरुग्राम, 8 जून (आईएएनएस)। गुरुग्राम जिले के 165 गांवों में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पहले चरण में घर-घर जाकर 3,98,352 नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कहा, 15 मई से 4 जून तक चलाए गए इस स्क्रीनिंग अभियान के तहत अब तक सर्वे टीमों ने 74,332 घरों का दौरा कर 3,98,352 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की है। इस अभियान के दौरान कुछ ग्रामीणों में हल्का बुखार जैसे लक्षण पाए गए हैं। ऐसे ग्रामीणों को सर्वेक्षण दल द्वारा घर के आइसोलेट होने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 164 टीमें बनाई गई हैं, जो कोरोनोवायरस रोगियों की पहचान करने और लोगों को कोविड की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर जांच कर रही हैं। इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीणों का स्वास्थ्य टेस्ट किया जा रहा है। गर्ग ने आगे बताया कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक, ग्राम सचिव और सदस्य सहित ग्राम स्तर पर क्षेत्र सर्वेक्षण दल के सदस्य कोविड टेस्ट कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग का काम देख रहे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) नरेंद्र सरवन ने कहा कि सर्वे के दौरान 3,331 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें 25 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। इन मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। साथ ही सरवन ने कहा, हमने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उनमें कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं, तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करें ताकि मरीज का समय पर इलाज किया जा सके। गुरुग्राम के उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड -19 मामलों की संख्या कम है। गर्ग ने कहा, हम सभी निवासियों से अपील करते हैं कि भले ही कोविड -19 संक्रमण नियंत्रण में हो, लेकिन महामारी का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हम सभी को पहले की तरह सावधान रहना चाहिए। घर के अंदर रहने की कोशिश करें और कोविड-उपयुक्त मानदंडों का पालन करें। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in