Gujarat's development journey will surely progress at a rapid pace: Shah
Gujarat's development journey will surely progress at a rapid pace: Shah

गुजरात की विकास यात्रा निश्चित रूप से तीव्र गति से आगे बढ़ेगीः शाह

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूरत मेट्रो और अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के भूमि पूजन को दोनों शहरों की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि यह दोनों परियोजनाएं गुजरात के शहरी विकास इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएंगी। शाह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किए गए सूरत और अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने गुजरात के सर्वांगीण विकास की कल्पना लोगों के सामने रखी थी और अपने कार्यकाल में ही उसे पूर्ण करके दिखाया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह अत्यंत ही आनंद का विषय है, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब उन्हीं के कर-कमलों द्वारा गुजरात की दो महत्वकांक्षी योजनाएं शुरु होने जा रही हैं। अहमदाबाद और सूरत के लोगों को शुभकामनायें देते हुए शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के परिणाम स्वरूप गुजरात की विकास यात्रा निश्चित रूप से तीव्र गति से आगे बढ़ेगी। शाह ने कहा कि किसी राज्य का चहुंमुखी विकास कैसे हो सकता है, उसकी मिसाल नरेंद्र मोदी ने देश के सामने रखने का प्रयास किया और उसमें सफल भी रहे। फिर चाहे वह गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र के विकास की बात हो या शहरी, चाहे समुद्री किनारे हों या शहरी गरीबों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की बात, जंगल हो या फिर पहाड़ी क्षेत्रों पर बसने वाले आदिवासी भाइयों का विकास, सभी क्षेत्रों में विकास कैसे पहुंचे, उसकी चिंता नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में की थी। उसी के परिणाम स्वरूप गुजरात का सर्वांगीण विकास हुआ और मोदी ने पूरे देश में राजदूत की तरह गुजरात के विकास को पहुंचाने का कार्य किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास रखा। गुजरात की तरह ही आज समग्र देश, चाहे वह पूर्व हो या पश्चिम, सुदूर नॉर्थ ईस्ट के राज्य हों या फिर दक्षिण, सभी क्षेत्रों का समभाव से सर्वांगीण विकास कैसे हो सकता है, उसकी नींव डालने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साढ़े छह साल के अंदर ही देश में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। साढ़े छह साल के भीतर मेट्रो रेलवे के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। पहले सिर्फ पांच शहरों में लगभग 250 किलोमीटर मेट्रो रेल थी और आज यह 18 शहरों में 702 किलोमीटर तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में यह गति कई गुना बढ़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in