gujarat-state-government-planning-to-give-vaccine-to-students-before-12th-board-exam
gujarat-state-government-planning-to-give-vaccine-to-students-before-12th-board-exam

गुजरात : 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को वैक्सीन देने की योजना बना रही राज्य सरकार

गांधीनगर/अहमदाबाद, 28 मई (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच छात्र सबसे अधिक अनिश्चितता के शिकार हैं। पिछले साल से लेकर आज तक स्कूल कब शुरू होगा,कैसे शुरू होगा, क्या कोरोना में संक्रमण कम होगा, हमारी परीक्षा होगी या नहीं, हम कब तैयारी कर पाएंगे, ऐसे हजारों सवाल उनके दिमाग में घूम रहे हैं। अब सरकार ने12वीं कक्षा की परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया। अब सरकार परीक्षा से पहले सभी 18 साल या उससे ऊपर के छात्रों का वैक्सीनेशन करने की कवायद में लगी है। राज्य में कोरोना के प्रकोप के चलते कक्षा 01 से 11 तक में छात्रों को सामूहिक कक्षोन्नति दे दी और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। लेकिन सरकार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं जुलाई माह में कराने का निर्णय लिया है। ताकि जुलाई महीने से पहले करीब 3 लाख छात्र 18 साल की उम्र पूरी कर लें। सरकार इन छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है। इसीलिए परीक्षा से पहले छात्रों को वैक्सीन देने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाए 01 जुलाई से शुरू होंगी। इस परीक्षा में लगभग 6.83 लाख छात्र शामिल होंगे। कोरोना को देखते हुए सराकर ने एक परीक्षा कक्ष में मात्र 20 छात्रों को बैठाने के आदेश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिनेश पटेल ने बताया कि टीकाकरण पर फैसला सरकार करेगी। सरकार ने कक्षा 12वी में पढ़ने वाले छात्रों का विवरण मांगा गया है। सरकार तय करेगी कि छात्रों का टीकाकरण किया जाए या नहीं। अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी आरसी पटेल ने कहा कि हमें टीके के बारे में सूचित नहीं किया गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सीधे स्कूलों से संपर्क करके विवरण प्राप्त किया गया है। छात्रों को टीका लगाने के लिए हमें कोई आदेश नहीं मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in