gujarat-now-the-monks-and-elders-without-aadhaar-card-will-also-get-the-corona-vaccine
gujarat-now-the-monks-and-elders-without-aadhaar-card-will-also-get-the-corona-vaccine

गुजरात : अब बिना आधार कार्ड वाले भिक्षुकों और बुजुर्गों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

गांधीनगर /अहमदाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज बड़ा फैसला किया है। उन्होंने राज्य के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों, भिक्षुक गृह में रहने वालों, वृद्धाश्रम व विकलांग कल्याण संस्थानों में रहने वाले, साठ साल से अधिक लोग और अन्य गंभीर बीमारियों वाले लोगों को अब आधार कार्ड के बिना भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि हर दिन दो लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। सरकार ने सभी लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगाने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि कोराेना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में पूरी व्यवस्था है और अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 70 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं और राज्य सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र को छोटा करने का कोई विचार नहीं है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 32 लाख 74 हजार 493 लोगों को पहली खुराक और 6 लाख 3 हजार 693 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। इस प्रकार राज्य में अब तक 38 लाख 78 हजार 186 वैक्सीन दी जा चुकी है। राज्य में 60 से अधिक आयु वर्ग के कुल 2 लाख 22 हजार 186 व्यक्तियों और गंभीर बीमारी वाले 45 से 60 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में कोरोना वैक्सीन का कहीं कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखा है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in