gujarat-government39s-budget-session-from-march-01-many-bills-including-love-jihad-could-be-introduced
gujarat-government39s-budget-session-from-march-01-many-bills-including-love-jihad-could-be-introduced

गुजरात सरकार का बजट सत्र 01 मार्च से, लव जिहाद सहित कई विधेयक हो सकते हैं पेश

गांधीनगर/अहमदाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 01 मार्च से शुरू होगा। इस 24 दिनी सत्र में लव जिहाद सहित कई सुधार बिलों को पेश किया जा सकता है। विपक्ष के तवरों को देखते हुए बजट सत्र हंगामापूर्ण होने की संभावना है। बताया गया है कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल आचार्य देवव्रत सदन को संबोधित करेंगे और फिर राज्य के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और दिवंगत माधवसिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन दिन बहस होगी। जबकि बजट की सामान्य चर्चा के लिए पांच दिन तय किए गए हैं। जानकारी मिली है कि बजट मांगों पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए गए हैं। बताया गया है कि राज्य सरकार लव जिहाद सहित सदन में अन्य संशोधन बिल पेश करेगी, जबकि कैग की ऑडिट रिपोर्ट भी इस बजट सत्र में पेश की जाएगी। लव जिहाद, केंद्रीय कृषि विधेयक जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हमलावर रुख को देखते हुए बजट सत्र के हंगामापूर्ण होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in