गुजरात में दो और विधायकों को हुआ कोरोना, आचार्य व साेलंकी की हालत गंभीर
गुजरात में दो और विधायकों को हुआ कोरोना, आचार्य व साेलंकी की हालत गंभीर

गुजरात में दो और विधायकों को हुआ कोरोना, आचार्य व साेलंकी की हालत गंभीर

अहमदाबाद, 07 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की चपेट में आम नागरिकों के साथ नेता भी चपेट में आ रहे हैं। राज्य के दो और विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी और मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान के आचार्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को राज्य के दो और विधायकों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। बनासकांठा में वाव-भाभर से कांग्रेस के विधायक गनीबेन ठाकोर और सूरत कामरेज के भाजपा विधायक वीडी झालावाडिय़ा की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ठाकोर का अभी गांधीनगर में इलाज चल रहा है जबकि झालावाडिय़ा का उनके घर में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। तीन दिन पहले वह सीएम रुपाणी की सूरत बैठक में विधायक झालावाडिय़ा मौजूद थे। इससे पहले, इमरान खेडावाला (विधायक, कांग्रेस), जगदीश पांचाल (विधायक, भाजपा), किशोर चौहान (विधायक, भाजपा), बलराम थवानी (विधायक, भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस नेता सोलंकी की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। भरतसिंह सोलंकी की 22 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन अभी तक उनका स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है। भरत सिंह की प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई। लेकिन फिलहाल कोई सुधार नहीं दिख रहा है। उन्हें निरंतर ऑक्सीजन समर्थन पर रखा जा रहा है। दूसरी और मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान के आचार्य पुरुषोत्तमप्रियादासजी सहित मंदिर के सात से अधिक संत भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। आचार्य स्वामी का अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, वर्तमान में वे वेंटिलेटर पर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in