grand-procession-organized-in-siliguri-on-netaji-jayanti
grand-procession-organized-in-siliguri-on-netaji-jayanti

नेताजी जयंती पर सिलीगुडी में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (हि.स.)। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ याद किया गया। सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, राजनैतिक पार्टियों, एनजीओ, क्लब, स्कूल व अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शहरवासियों ने नेताजी की मूर्ति व तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने और उनके देशप्रेम की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। वहीं, यूनिक फाउंडेशन संस्था एंव देशबंधु स्पोर्टिंग यूनियन क्लब की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए 'रन फॉर फ्रीडम फाइटर्स' नामक मैराथन प्रतियोगिता और वीर शहीदों के परिवारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया। इसके बाद गौतम देव ने शहर के कई स्थानों पर नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन रैली का हिस्सा बने। दूसरी तरफ सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा की तरफ से भी सिलीगुड़ी में रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई । इस रैली में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के साथ कई स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। रैली में शामिल भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेताजी की जन्मदिन अब से पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज का दिन देश व पश्चिम बंगाल के लिया गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि नेताजी राष्ट्र के अस्मिता का एक नायक थे और रहेंगे। उन्होंने कहा कि 'तुम मुझे खून दो में तुमेह आजादी दूंगा' नेताजी का यह अमृत वचन ने करोड़ों युवाओं को शक्ति प्रदान किया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in